बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिमरिया गंगा नदी में जहाज से ढोये जा रहे बालू लदे ट्रक, अब कम कीमत पर मिल पायेगा बालू

सिमरिया गंगा नदी में जहाज से ढोये जा रहे बालू लदे ट्रक, अब कम कीमत पर मिल पायेगा बालू

BEGUSARAI : राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग के जर्जर होने के बाद जल मार्ग के रास्ते से बालू लदे ट्रक को पार किया जा रहा है. कलकत्ता के एम वी रजनीकांता नामक जहाज से दो दिन पूर्व से बालू लदे ट्रक की ढुलाई का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में बालू की किल्लत कम होने लगी है. 

वहीँ इसकी कीमत में भी कमी आने की आस जगी है. 10 ट्रक को लोड करने की क्षमता वाली यह जहाज दिन भर में लगभग 10 बार लगभग 100 ट्रक को हाथीदह से सिमरिया गंगा तट लेकर आते-जाते हैं. 

जहाज पर मौजूद कर्मचारी के अनुसार इसी सप्ताह और अधिक ट्रक लोड करने वाली दो और जहाज कलकत्ता से आने वाली है. जहाज पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि इस जहाज से गंगा नदी पार करने में लोड ट्रक को 110 रुपए टन के हिसाब से लाया जाता है. 

जबकि खाली 10 चक्का वाले ट्रक को 1500, 12 चक्का वाले 2000 व 14 चक्का वाले ट्रक को 2500 रुपए किराया  देना पड़ता है. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News