बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्राई साइकिल के नाम पर दिव्यांगों को बांट दिया कबाड़, BDO ने कहा जैसा मिला वैसा दिया

ट्राई साइकिल के नाम पर दिव्यांगों को बांट दिया कबाड़, BDO ने कहा जैसा मिला वैसा दिया

NAWADA : जिले में प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के साथ मजाक किया गया है। अपने साथ हुए इस मजाक के बाद दिव्यांगों और उनके परिजनों में रोष व्याप्त है। वहीं अधिकारी का कहना है कि उन्हें दिव्यांगों को वितरित करने के लिए जो मिला उसे उन्हें दे दिया। 

बिना सीट और ब्रेक का दिया साइकिल

दरअसल जिले के सिरदाल प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सांसद मद से प्राप्त ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। लेकिन उन्हें जो साइकिल दी गई, वह बहुत ही घटिया थी। उसमें न तो सीट था और न ही ब्रेक। इतना ही किसी-किसी के ट्राई साइकिल के रिम भी टूटे हुए थे। लाभुकों का कहना था कि सरकार की ओर से मदद के नाम पर उनके साथ मजाक किया गया है। हमें जो ट्राई साइकिल दी गई है। उसे कबाड़ कहना ज्यादा अच्छा होगा। इस साइकिल को चलने की स्थिति में लाने के लिए उन्हें अलग से 2 से 3 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

इधर इस पूरे मामले जब सिरदाल प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें 14 ट्राई साइकिल भेजा गया था। ट्राई साइकिल हमें जिस हालत में मिला, मैने वैसा ही सूची में शामिल लाभुकों को वितरित कर दिया। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट


Suggested News