समर पार्टी में सेलिब्रिटी के ये लुक ट्राई करने से आप दिखेंगी कूल
रविवार को नताशा पूनावाला ने सोनम कपूर की शादी की पार्टी दी और इसमें कई बॉलिवुड सितारे पहुंचे. सेलिब्रिटीज शिमरी लुक में काफी हॉट नज़र आ रहीं हैं. आहार आपको भी किसी समर पार्टी में जाना है तो आप इन सेलिब्रिटी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. समर का यह लुक ना केवल कम्फर्ट देगा बल्कि आपके लुक को भी कूल कर देगा.
सोनम का ऑफ शोल्डर लुक काफी हॉट लग रहा है. उन्होंने ब्लू शिफॉन स्कर्ट गाऊन पहना था. क्या आपने कभी ऑफ शोल्डर के साथ ऐसे ओवरसाइज्ड स्लीव्स ट्राई किए हैं.
मलाइका अरोड़ा का सुपर सेक्सी और बोल्ड लुक काफी स्मार्ट लग रहा है. इस शाइनी ब्लेजर के साथ ट्राउजर में वह काफी सेक्सी दिख रही थीं. आप नहीं समर पार्टी में ये लुक टॉय कर सकती हैं.
करिश्मा कपूर भी अपने ब्लैक हॉट शार्ट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं. समर पार्टीज के लिए शॉर्ट वनपीस ड्रेसज स्टाइलिश के साथ काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं. अपनी अगली पार्टी मेंआप इसे ट्राई कर सकती हैं.
वीरे दी वेडिंग की ऐक्ट्रेस शिखा तल्सानिया पहले से ही अपने प्लस साइज फैशन स्टेटमेंट के लिए चर्चा में हैं. शिखा पार्टी में सिंपल और स्टाइलिश लुक में नज़र आ रहीं थीं. आप भी पार्टी में ऐसे सिंपल लुक ट्राई कर सकती हैं.
समर में फ्लोरल से अच्छा और क्या हो सकता है. खासकर, फ्लोरल प्रिंट वाले फ्रॉक इस मौसम में आपको झट से पार्टी रेडी कर देंगे. नताशा की पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान इस फ्लोरल ड्रेस में पहुंची थीं.
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट भी इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं. डीप गला और शॉर्ट ड्रेस आपको स्टाइलिश तो बनाते ही हैं साथ ही साथ गर्मी की परेशानी से भी बचा सकते हैं.