ट्वीटर पर एक आईपीएस से बहस करना पड़ा मंहगा, True Indology नाम का आकउंट हुआ संस्पेंड, कहा- तुम्हारा समय खत्म

नई दिल्ली... कर्नाटक सरकार की प्रमुख गृह सचिव और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डी. रूपा एक बार फिर से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली रूपा के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #Roopa ट्रेंड भी कर रहा। दरअसल, ट्विटर पर आईपीएस रूपा की True Indology नाम के यूजर से बहस हो गई, जिसके बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया। True Indology का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कुछ नेता और सेलिब्रेटी मांग कर रहे हैं कि इसे फिर एक्टिवेट किया जाए। इसके लिए भी ट्विटर पर #BringBackTrueIndology भी ट्रेंड कर रहा।
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब True Indology और IPS रूपा के बीच बहस शुरू हुई। दोनों के बीच पटाखों पर लगाए प्रतिबंध को लेकर बात हो रही थी। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद ट्विटर True Indology का अकाउंट सस्पेंड कर दिया।
एक ट्वीट में रूपा ने कहा- 'किसी बनावटी उत्पीड़न पर पीड़ित बनने का नाटक करना। बिना चेहरे या नाम के ये अपमानजनक शब्दों के साथ ट्रोल करेंगे और झूठ बोलेंगे्र। चोरी ऊपर से सीना जोरी। एक ओर कुछ लोग तथ्यों के साथ बात करते हैं और दूसरी ओर तुम और तुम्हारे फॉलोअर्स उन्हें ट्रोल करते हैं। तुम्हारा समय खत्म.'
आरोप लगाए जा रहे हैं IPS रूपा ने अपने पद का बेजा इस्तेमाल करते हुए True Indology का अकाउंट सस्पेंड करा दिया. बॉलीवुड कलाकार कंगना रनौत और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मांग की है कि True Indology का पेज फिर से वापस लाया जाए. कपिल मिश्रा ने लिखा- 'ट्विटर यह दूसरी बार है जब आपने अनुचित रूप से सबसे अधिक जानकारीपूर्ण और सभ्य ट्विटर हैंडल में से एक को निलंबित कर दिया है.'