छपरा के इशवापुर इलाके में बाघ जैसे दिखे दो जानवर, इलाके के लोगों में दहशत , एक्शन में वन विभाग की टीम

छपरा के इशवापुर इलाके में बाघ जैसे दिखे दो जानवर, इलाके के ल

छपरा : जिले के इशवापुर इलाके में बाघ जैसे दो जानवर  इलाके के लोगों ने देखा . जानवर बाघ जैसे दिख रहे थे. पशु को देखने पर लोग  दहशत में  हैं .इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

न्यूज4नेशन वीडियों के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इशुआपुर में बाघ जैसे दो जानवर दिखने की खबर से स्थानीय लोग दहशत में हैं. वे घर से बाहर भी निकल रहे तो अपने साथ लाठी डंडा लेकर निकल रहे हैं. वहीं बाघ जैसे पशु के इशुआपुर में देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है.

वन विभाग की टीम पशु को खोज रही है. विभाग के कर्मचारी पता लगा रहे हैं कि बाघ जैसा दिखने वाला पशु कहां छुपा है और बाघ अगर है तो इस इलाके में ाया कैसे. अगर बाघ नहीं है तो कौन सा पशु है.

Nsmch