बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में 11 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 2 करोड़ 20 लाख रूपये

बेतिया में 11 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 2 करोड़ 20 लाख रूपये

BETTIAH : पश्चिमी चंपारण जिले में एसएसबी और इनरवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चरस के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारियों से 11 किलो चरस बरामद किया है. घटना के संबद्ध में एसएसबी 44वी  बटालियन के कमांडेट ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की एक ऑटो मे नेपाल से भारी मात्रा मे चरस का खेप आ रहा है. इस चरस को  भारत के अलग-अलग राज्यों में भेजना है. 

सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने ईनरवा पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर गहन वाहन चैकिंग किया. इसी दौअर्ण संदिग्ध स्थिति मे नेपाल से आता हुआ एक ऑटो दिखाई दिया. वाहन जांच होते देख भागने के चक्कर में चालक गाडी पीछे मोड़ लिया. तभी जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. 

जब टेंपु की जांच की गई तो कुल 11किलो चरस बरामद हुआ. जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 2करोड 20 लाख रूपये बताया जा रहा है. गिरफ्तार कारोबारियो से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार कारोबारियों का नाम हसन अंसारी व संतोष सहनी है.

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News