बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

13 क्विंटल गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, कटिहार और वैशाली में होने थी डिलेवरी

13 क्विंटल गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, कटिहार और वैशाली में होने थी डिलेवरी

PATNA : एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने डीआरआई की टीम के साथ एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को 13 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये बताई जा रही है। 

TWO-ARRESTED-WITH--QUINTAL-GANJA-KATIHAR-AND-VAISHALI-WERE-TO-BE-DELIVERED3.jpg

बताया जा रहा है कि आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को गुप्त सूचना मिली की नागालैंड से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार के कटिहार और वैशाली में डिलेवरी होनी है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और डीआरआई की टीम को इसके पीछे लगाया गया। टीम ने नागालैंड से आने वाली हर गाड़ियों पर नजर रखनी शुरु की। 

TWO-ARRESTED-WITH--QUINTAL-GANJA-KATIHAR-AND-VAISHALI-WERE-TO-BE-DELIVERED2.jpg

इसी क्रम में पूर्णिया जिले के एनएच 31 के हरदा पुल के समीप चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 13 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार दोनों तस्कर मो. जहरुद्दीन और मुबारक सेठ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के निवासी है। 

TWO-ARRESTED-WITH--QUINTAL-GANJA-KATIHAR-AND-VAISHALI-WERE-TO-BE-DELIVERED4.jpg

बताया जा रहा है कि इस गांजे की डिलेवरी कटिहार के अनिल कुमार और वैशाली जिले में किसी धर्मवीर राय नामक व्यक्ति के पास होनी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Suggested News