बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना और बाढ़ काल में मोबाइल स्वीच ऑफ करना दो बीईओ को पड़ा महंगा, डीईओ ने जारी किया नोटिस

कोरोना और बाढ़ काल में मोबाइल स्वीच ऑफ करना दो बीईओ को पड़ा महंगा, डीईओ ने जारी किया नोटिस

Motihari :  पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मोबाइल स्वीच ऑफ करना दो BEO को महंगा पड़ गया है। दोनो बीईओ को डीईओ की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई किये जाने की बात की गई है।  

जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश सिंह ने मोबाइल बंद रहने को लेकर बड़ी करवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के चिरैया व बनकटवा बीईओ को नोटिस जारी कर इस मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की है। 

डीईओ ने पत्र में लिखा है कि जिले में भयंकर बाढ़ व कोरोना संक्रमण को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियो को 24 घंटे मोबाइल चालू रखने का निर्देश दिया गया है ।उसके बाद भी उक्त दोनों बीईओ के मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल बंद पाया गया ।

डीईओ ने कहा है कि मोबाइल बंद रखना वरीय पदाधिकारी की आदेश का अवहेलना है ।29 जुलाई को दो बजे उक्त दोनों पदाधिकारी का मोबाइल बंद रहने के कारण विभागीय कार्य पर असर पड़ा है ।मोबाइल बंद रखना विभागीय आदेश का अवहेलना है ।स्पष्टीकरण संतोषजनक नही मिलने पर उक्त दोनों पदाधिकारी पर विभागीय करवाई की अनुशंसा की जाएगी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News