दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर, तीन युवक जख्मी, एक की हालत नाजुक

GOPALGANJ : जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव के समीप शनिवार की शाम को दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो व दूसरे बाइक पर सवार एक युवक जख्मी हो गया। हादसे में बाद सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार निवासी अनूप कुमार पटेल, मनीष पटेल एक बाइक पर सवार होकर बरौली जा रहे थे। इसी बीच कहला गांव के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। जबकि दूसरे बाइक पर सवार कहला गांव निवासी आलोक पटेल जख्मी हो गए।
हादसे के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल आलोक कुमार की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
REPORTED BY MANAN AHMAD