पटना मे फिर गंगा में दो नावों की हुई टक्कर, एक नाव पलटी 12 लोगों में 3 लापता

PATNA : पटना के मनेर में गुरुवार को गंगा नदी में नाव पलट गयी. नाव पर 12 लोग सवार थे, जिनमें से 9 ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 3 लापता है. उनकी तलाश जारी है. हादसा मनेर थाने के 84 बालू घाट के पास हुआ. हादसे की सूचना SDRF टीम को दी गयी है. टीम उनकी तलाश कर रही है.
बताया जाता है कि 2 नावों की टक्कर हो गयी. जिसमें 1 नाव नदी में पलट गयी और इनमें सवार 12 लोग नदी में गिर गए. नाव पर सवार 12 लोगों में से 9 लोगों ने किसी तरह गंगा नदी से तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 3 लोग गंगा नदी में लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बालू घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।