बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बकरी चराने नदी किनारे गई दो बच्चियां पानी में डूबी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम और बच्चों के परिजन

बकरी चराने नदी किनारे गई दो बच्चियां पानी में डूबी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम और बच्चों के परिजन

BETIA : पश्चिमी चंपारण में नदी किनारे बकरी चराने गई दो बच्चियों के डूबने का मामला सामने आया है। घटना मझौलिया के सेमरा घाट की है। जहां दोनों बच्चियां सिकरहना नदी किनारे गई हुई थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में चली गई। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। दोनों बच्चियों में एक का नाम कुशुनतारा तो दूसरे का नाम जिनतारा खातून है, जिनकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है।

मामला सोमवार शाम की है। जब काफी देर तक बच्चियां नहीं लौटी तो परिजनों को घटना की जानकारी मिली। बच्चियों के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग नदी के पास इकट्ठा होकर बच्चियों के बारे में पता लगने का इंतजार कर रहे हैं। 

सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंची हुई है। घटना को लेकर मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है. कल शाम को बच्चियां नदी किनारे गई थी, जिसके बाद से लापता हैं।


Editor's Picks