बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड 22 मे पाइप फटने पर दो सौ घरो को पानी की हुई किल्लत

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड 22 मे पाइप फटने पर दो सौ घरो को पानी की हुई किल्लत

BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 22 के बैकुंठपुर गांव मे बिहार सरकार द्वारा दिये गए जल नल योजनाओं का पार्ट 1एण्ड 2 मे पाइप फट जाने के कारण दौ सौ घरों का पानी सप्लाई ठप्प हो गई है। जिससे आज सुबह से ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। 

वहीं वार्ड पार्षद पति सुभाष मंडल ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा नगर परिषद के सौजन्य से जल नल योजनाओं द्वारा पार्ट 1-2 का पाइप फट जाने पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने पर भीषण गर्मी परेशानी हो रही हैं। इसको लेकर संवेदक रंजीत कुमार,पंकज केसरी, दिपक चौधरी को दुरभाष पर कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को लिखित आवेदन देने पर भी कोई सुनवाई अबतक नहीं होने पर ग्रामीणों को 15 दिनों से पानी नहीं मिल पा रही हैं।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पाईप फटने के कारण घर के बाहर सडक पर पानी आ जाने पर घर मे पानी प्रवेश होने पर घर वाले पानी को बंद कर दिये हैं।जबतक पाइप ठिक नहीं होती हैं तबतक पानी बंद रखने की बात कही हैं। ऐसे मे दौ सौ घरो को भीष्म गर्मी मे पानी नहीं मिलने पर गांव के लोग त्राहिमाम हो रहे हैं।

Suggested News