सिवान... जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है, जहां टाटा मैजिक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में टाटा मैजिक में बैठे आधा दर्जन छात्र घायाल हो गए हैं। सभी छात्रों को सिवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। घायाल छात्रों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ के समीप की हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी श्रीनिवास यादव के सहयोग से सभी को अनान-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह मैजिक में सवार होकर छात्र सिवान कोचिंग के लिए जा रहे थे। उस समय काफी कोहरा था और दिखाई न देने से इतनी बड़ी घटना हो गई।