बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब की होम डिलेवरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर 45 कॉर्टन शराब बरामद

शराब की होम डिलेवरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर 45 कॉर्टन शराब बरामद

GOPALGANJ : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इसकी तस्करी धड़ल्ले से जारी है। पुलिस ने एकबार फिर जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र फैजुल्लाहपुर से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों युवकों की निशानदेही पर गांव में छुपाकर रखे गए 45 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया है। 

TWO-YOUTH-ARRESTED-FOR-HOME-DELIVERY-OF-LIQUOR2.jpg

बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजापट्टी कोठी बाजार में बाइक सवार दो युवक शराब की होम डिलीवरी करते है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपालगंज और सीवान रजिस्ट्रेशन की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। 

TWO-YOUTH-ARRESTED-FOR-HOME-DELIVERY-OF-LIQUOR3.jpg

वहीं पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने फैजुल्लाहपुर गांव में शराब छुपाकर रखे जाने की जानकारी दी। जिसके बाद फैजुल्लाहपुर गांव में छापामारी कर वहां छिपाकर रखे गए 45 कार्टन शराब को जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया क गिरफ्तार धंधेबाजों का नाम संजीत कुमार सोनी और बृजेश कुमार सिंह है। दोनों युवक पहले से शराब के धंधे से जुड़े हुए थे। जिनकी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार किये गए युवकों पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 

Suggested News