VAISHALI : जिले के महुआ अनुमंडल में भीषण सड़क दुर्घटना सामने आया है। जहाँ पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लाइन होटल में घुस गया। इस हादसे में 3 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने की बात सामने आई है।
वहीं डेढ़ दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया और ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। हालाँकि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी भी 6 से ज्यादा लोग इस हादसे में मौके पर फंसे हुए हो सकते हैं।
महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया है की एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है और रेस्क्यू चलाया जा रहा है। ताकि जो भी लोग इसे फंसे हुए हैं, उनको निकाला जा सके।
उन्होंने कहा की चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को समझाने का काम चल रहा है। लोगों में इस घटना को घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट