बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पानी भरे सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दर्जनों लोग पानी में फंसे, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

पानी भरे सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दर्जनों लोग पानी में फंसे, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

KAIMUR : कैमूर से बडी खबर आ रही है जहाँ अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पानी में पलट गई. इस घटना के बाद बस में सवार 70 यात्री पानी में फंस गए. काफी मशकत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

इसे भी पढ़े :  पुनपुन-परसा और वेना-बिहारशरीफ रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई ट्रेने रद्द, कई का मार्ग परिवर्तन

बताया जा रहा है की यात्री बस रामगढ के दैतरा बाबा के पास पलट गयी, जो रामगढ से यात्रियों को लेकर मोहनियां आ रही थी. सडक पर पानी बह रहा था. जिसके कारण बस चालक को रास्ता समझ में नहीं आया और अनियंत्रित होकर बस पानी में पलट गई. 

इसे भी पढ़े : अभी- अभी : कटिहार में महानंदा नदी में डूबी नाव, 60 लोग सवार, तीन का शव बरामद

बताया जाता है कि चार दिन पहले लगातार बारिश के कारण दुर्गावती नदी का जलस्तर काफी बढ गया और कई गाँव सहित सडक पर तीन फुट से उपर तक पानी बह रहा है. आज पानी के कारण ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रहा कि कोई बडा हादसा नहीं  हुआ. इस घटना की सूचना तत्काल रामगढ प्रखंड प्रशासन को दी गयी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को बाहर निकाला. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News