बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनियंत्रित स्कार्पियो ने परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों को रौंदा, आधा दर्जन लोग हुए घायल,बाल -बाल बचे मैट्रिक परीक्षार्थी

अनियंत्रित स्कार्पियो ने परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों को रौंदा, आधा दर्जन लोग हुए घायल,बाल -बाल बचे मैट्रिक परीक्षार्थी

BEGUSARAI : जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के समीप नेशनल हाइवे-31 से सटे मैट्रिक परीक्षा केंद्र PDSK इंटर कालेज पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई. जब पूरब दिशा से तेज रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े परीक्षा दिलाने आए अभिभावक और उसके बाइक को रौंद दिया.

इस घटना में 4 अभिभावको को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि परीक्षार्थी बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के मुताबिक आज 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिसको लेकर सदानंदपुर के पीएसके कालेज को केंद्र बनाया गया है. जहां काफी तादाद में परीक्षा दिलाने आए अभिभावक रोड किनारे अपनी-अपनी बाइक के साथ खड़े थे. 

उसी दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने अभिभावकों और उसके गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. उसी समय रोड किनारे परीक्षार्थी खड़े थे. जो बाल-बाल बच गए. 

फिलहाल सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया है जो अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News