HAJIPUR: ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर 118 मोबाइल धारकों को मोबाइल सुपुर्द किया है। पिछले 6 महीने में चोरी और गुम हुए मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारक काफी खुश दिखे। एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश के अनुसार ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार चलाए जा रहा है।
जिसके तहत जिले के सभी थाना अंतर्गत आम जनों के जितने भी मोबाइल गुम या चोरी हुआ है। जिनका तन्हा एवं प्राथमिक दर्ज कराया गया है। उनके मोबाइल बरामद की हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत 118 मोबाइल फोन बरामद किया गया। कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताया गया है। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बीते 21 सितंबर 2023 को 64, 20 अक्टूबर 2023 को 61, 17 नवंबर 2023 को 60, 11 जनवरी 2024 को 60 एवं 24 मार्च 2024 को 60 मोबाइल धारकों को मोबाइल सुपुर्द किया गया था।
एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारक काफी खुश दिखे। एवं एसपी को तहे दिल से धन्यवाद किया। दरअसल, बिहार में चोरी हुई मोबाइल को बरामद करने के लिए बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत चोरी की गई मोबाइल को ट्रैक कर बरामद कर पीड़ित को वापस दिया जाता है।
इस अभियान से मोबाइल खोए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है। इसी को देखते हुए यह अभियान ऑपरेशन मुस्कान चला जा रहा है। इसके लिए विषेश टीम काम कर रही है। वहीं हर जिले में इस अभिान को चलाया जाता है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट