बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UNHRC का सत्र आज हो रहा है शुरु, पाक की हर चाल को मात देने को भारत तैयार

UNHRC का सत्र आज हो रहा है शुरु, पाक की हर चाल को मात देने को भारत तैयार

NEWS4NATION DESK : संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) का सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। जिनेवा में यूएनएसआरसी सत्र 9 से 27 सितंबर तक चलेगा। पाकिस्तान इस सत्र के दौरान भारत के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे। वहीं भारत ने भी पाक की यहां कोई चाल न चले इसकी पूरी तैयारी कर रखी है। 

जिनेवा व दिल्ली में मौजूद राजनयिकों और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर मुद्दे पर जहां पाकिस्तान दुष्प्रचार फैला रहा था। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 47 सदस्यीय यूएनएचआरसी के प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत कर कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया। 

दूसरी ओर राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर में आंतरिक स्थिति को संभाला। ऐसे में सरकार का जोर इस बात पर है कि भारतीय सेना के हाथों जम्मू-कश्मीर के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान ना हो। राजनयिकों के अनुसार, पाकिस्तान पहले इस स्थिति का आकलन करेगा। 

वहीं यूएनएचआरसी में बहस या प्रस्ताव के लिए कह सकता है। वह कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकार के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रस्ताव ला सकता है, लेकिन इस पर मतदान होगा।


Suggested News