बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाएंगे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, सीएम नीतीश और तेजस्वी से की आने की अपील

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाएंगे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, सीएम नीतीश और तेजस्वी से की आने की अपील

PATNA : केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि रामविलास पासवान ने 52 साल तक सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 6 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम किया. उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न दिलवाने के लिए काम किया. रामविलास पासवान ने लोजपा के संविधान में ऊँची जाति में गरीब लोग हैं उन्हें आरक्षण दिया. 

उन्होंने कहा की उनके कार्यों को देखते हुए पटना में लोजपा कार्यालय को रामविलास पासवान के स्मारक बनाया जाना चाहिए. साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में उनकी आदम कद प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. इससे आगे मांग करते हुए उन्होंने कहा की रामविलास पासवान को भारत रत्न मिलना चाहिए. 

वहीँ केन्द्रीय मंत्री ने कहा की मैं राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करता हूं कि आगामी 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में जरुर आए. पशुपति पारस ने कहा कि हम एनडीए का हम हिस्सा है. बिहार में होने वाले उप चुनाव में प्रचार भी करेंगे.

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News