बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

4 सितंबर को गया में होंगे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

4 सितंबर को गया में होंगे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

गया. जिला में 4 सितंबर को केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है. इस बीच सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की गई. इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चंदन कुमार सिंह, टिकारी के पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा, जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद शामिल हुए.

जदयू के प्रदेश महासचिव सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चंदन कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संपर्क सह आभार यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जहानाबाद होते गया बॉर्डर बेलागंज के पास करीब साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह जब जदयू के संगठन प्रभारी थे तो उनको कार्यकर्ताओं से खास लगाव था. वे प्रतिदिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलते थे. उनका हाल-चाल लेते थे. इसी कारण उनके आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

जदयू कार्यकर्ता बेलागंज बॉर्डर से ही हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ उनका स्वागत करेंगे. वह बेलागंज होते चाकन्द, रसलपुर, बीथो, पहाश्वर, दुःखहरणी मंदिर, जीबी रोड, जयप्रकाश झरना होते हुए विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे. विष्णुपद मंदिर में पूजा करने के बाद वे केंदुई खिरियावां होते बोधगया प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम बोधगया में ही करेंगे.

सुबह 5 सितम्बर को बोधगया से दुमुहान, करमौनी, डोभी, आमस होते हुए औरंगाबाद के लिए निकल जाएंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगहों पर तोरणद्वार, तो कोई जगहों पर कार्यकर्ता ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत करेंगे.


 

Suggested News