बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जमुई पुलिस की अनूठी पहल, 35 लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोजकर किया वापस

  ऑपरेशन मुस्कान के तहत जमुई पुलिस की अनूठी पहल, 35 लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोजकर किया वापस

JAMUI : जमुई पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। जिला आसूचना इकाई द्वारा 35 आमलोगों के खोए हुए मोबाइल को सही सलामत उनलोगो को वापस कर दिया गया है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख से ज्यादा है। जमुई पुलिस के इस कदम से आमलोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिल गए है। 

जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन खुद मौके पर मौजूद रहकर मोबाइल आमलोगों को वापस किया। प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी शौर्य सुमन ने बताया ऑपरेशन मुस्कान के तहत जमुई पुलिस की आमलोगों को न्याय, राहत, एवम मानवीय मदद का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं जिले में घटित होती रहती है। लेकिन अगर आप अपने नजदीकी थाने में इससे संबंधित सनहा दर्ज कराते है तो ऑपरेशन मुस्कान के तहत आपका मोबाइल आपको वापस मिल सकता है।

 वही 35 लोग आज जमुई पुलिस सभा कक्ष में अपने मोबाइल वापस लेकर बहुत खुश नजर आ रहे थे। इन्ही आमलोगों के बीच चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी को भी ऑपरेशन मुस्कान का लाभ मिला। उन्हे भी उनकी खोई हुई मोबाइल वापस मिल गई। मौके पर एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एसडीपीओ सतीश सुमन, जिला आसूचना इकाई के जवान किशन, अजय, आनंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks