बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं  के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

Desk:- आज दोपहर 12 बजे उत्तरप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा  की है. स्टूडेंट्स  रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कक्षा 10वीं में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है. वहीं 12वीं में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है. दोनोें कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं में 79.88 % लड़कों ने जबकि 87.29% लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा. जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91.96 रहा है.  

इस बार के टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप पुरस्कार में  दिया जाएगा.
उत्तरप्रदेश बोर्ड 10वीं  में पहले स्थान पर बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी,दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा 95. 83%, तीसरे स्थान पर योगेश प्रताप सिंह ने   टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97%, प्रांजल सिंह 96%, उत्कर्ष शुक्ला, 94.80% के साथ टॉप किया है.

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट www.upmsp.nic.in, www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in, www.upmspresults.up.nic.in,www.uttar-pradesh.indiaresults.com, www.examresults.net/up पर भी चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ाते खतरे को देखते हुए कॉपी जांच नहीं हो पा रही थी. लेकिन फिर भी सेफ जोन वाले इलाकों में कॉपियों की चेकिंग हुई और रिजल्ट तैयार किया गया गया है. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच 12वीं की आयोजित की थी.


Suggested News