बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध खनन मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बांदा के एएसपी निलंबित, डीएम भी हटाए गये

अवैध खनन मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बांदा के एएसपी निलंबित, डीएम भी हटाए गये

Desk. अवैध खनन के मामले में यूपी सरकार ने बांदा के एएसपी महेंद्र प्रताप को निलंबित कर दिया. वहीं, डीएम आनंद कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है. एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में महेंद्र प्रताप सिंह को दोषी पाया गया है. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर देर रात उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उनकी जगह पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को एएसपी बनाया गया है.

वहीं, इसी मामले में बांदा के डीएम आनंद कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है. आनंद कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है. उन्हें एसीपी ब्रांच में विशेष सचिव बनाया गया है. उनकी जगह पर आईएएस अनुराग पटेल को बांदा का डीएम नियुक्त किया गया है. अनुराग पटेल इससे पहले कृषि उत्पादन आयुक्त ब्रांच में विशेष सचिव थे.

बता दें कि अवैध खनन के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया गया है. साथ अवैध खनन के मामले बांदा डीएम को भी हटा दिया गया है. बता दें कि इन दोनों पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप है. वहीं मामले की जांच जारी है.

Suggested News