बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बने कुशवाहा, दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर से ऐलान

बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बने कुशवाहा, दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर से ऐलान

NEW DELHI : 2019 लोकसभा से पहले बिहार में नए महागठबंधन का ऐलान हो गया है। आरएलएसपी ने एनडीए का दामन छोड़कर इस महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है।दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने यूपीए का दामन थामा। कुशवाहा के यूपीए में शामिल होने का ऐलान बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में किया। 

इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश अघोषित आपातकाल लग चुकी है. मोदी सरकार ने बिहार को ठगा है. जनता ने ठगों को करारा जवाब देने का मूड बना लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा नीतीश में मैनडेट का रेप करने का काम किया. इस सरकार में कुछ लोगों का हित सोचने का काम हुआ है. देश में तानाशाही, और घटक दलों का पर भी तानाशाही चलाई जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री और हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी, तेजस्वी यादव उपस्थित थे।


Suggested News