बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपेन्द्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें नहीं हो रही कम, नेताओं ने फैसले बदलने की कर दी मांग

उपेन्द्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें नहीं हो रही कम, नेताओं ने फैसले बदलने की कर दी मांग

पटना :महागठबंधन की सहयोगी पार्टी RLSP में मोतिहारी सीट को लेकर तकरार जारी है।महागठबंधन के घटक दलों का एक धड़ा प्रत्याशी बंदलने की मांग कर रहा है।दरअसल सीट बंटवारे में मोतिहारी सीर RLSP के खाते में गयी है।पार्टी ने वहाँ से कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।

इसके पहके करीब 4 महीना पहले से rlsp महासचिव माधव आनंद मोतिहारी से चुनावी तैयारी कर रहे थे।बताया जाता है कि वे कुशवाहा की सहमति के बाद ही मोतिहारी के रण में उतरे थे।उपेंद्र कुशवाहा आखिर तक  प्रत्याशी के नामो की घोषणा से बचते रहे।लेकिन जब नाम की घोषणा हुई उनके बाद माधव आनंद की जगह अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट दे दिया गया।कुशवाहा के इस फैसले से उनकी ही पार्टी का एक धड़ा नाराज हो गया है।कई नेता तो यहाँ तक आरोप लगा रहे हैं कि मोतिहारी सीट को लेकर बडी डील की गई है।

मोतिहारी के पहले दावेदार माधव आनंद जब सोमवार को मोतिहारी पहुँचे तो महागठबंधन के नेताओ ने उन्हें घेर लिया।rlsp महासचिव माधव आनंद ने कहा कि वहाँ के नेता कुशवाहा के फैसले से आहत हैं ।सबने  हमसे मिलकर प्रत्याशी बंदलने की मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि नेताओ की भावना का कद्र होना चाहिए।माधव आनंद ने बताया कि एक बार फिर से  पूरी बात उपेंद्र कुशवाहा को बताऊंगा।

Suggested News