बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपेंद्र कुशवाहा ने किया बड़ा दावा - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बेटे निशांत के रिश्ते पर उठाए थे सवाल, मैंने सबसे पहले विरोध जताया था

उपेंद्र कुशवाहा ने किया बड़ा दावा - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बेटे निशांत के रिश्ते पर उठाए थे सवाल, मैंने सबसे पहले विरोध जताया था

PATNA : उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में एक के बाद एक कई बड़े हमले किए हैं। जिसमें उन्होंने जहां  जदयू में लंबे समय से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाने की बात कही। वही इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत के बीच रिश्ते को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बातों का भी जिक्र भी किया। इस दौरान उन्होंने जदयू में वापसी को लेकर साफ किया कि वह खुद पार्टी में नहीं आए, बल्कि नीतीश कुमार ने खुद पहल कर फोन किया था।

उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में वापसी से जुड़ी पूरा घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 2021 के विधानसभा सत्र का जिक्र किया कहा कि आज जिनको मुख्यमंत्री आगे बढ़ाने की बात करते हैं, उन्होंने अधिवेशन के सत्र के दौरान निशांत को नीतीश कुमार का बेटा होने पर सवाल उठा दिया था। उन्होंने उस समय की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव यह बातें कर रहे थे, मुख्यमंत्री उस समय खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। लेकिन किसी ने भी उस समय तत्कालिक नेता प्रतिपक्ष की बातों का प्रतिकार नहीं किया। जिसके बाद खुद नीतीश  जी को उठकर जवाब देना पड़ा

 उस समय भी भी मैंने सबसे पहले ट्विट करके तेजस्वी यादव की बातों का विरोध किया था। क्योंकि नीतीश  कुमार के लिए कही गई बातों से मुझे दुख हुआ था। उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया इस ट्विट के बाद ही एक अणे मार्ग से नीतीश कुमार ने पहला कॉल किया था। रिकॉर्ड उठाकर देख लें, जदयू में शामिल होने को लेकर कभी भी उपेंद्र कुशवाहा ने पहल नहीं की। न मेरे आवास से कभी कॉल गया। खुद नीतीश जी ने कॉल किया।

पार्टी को संभालने की बात  कही थी

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा में हुई घटना के बाद नीतीश जी बेहद दुखी थे। उन्होंने कॉल करके के कहा कि अब वह कितने दिन यह सब संभाल पाएंगे, आप ही आकर संभालिए। उपेंद्र कुशवाहा ने मैं खुद से नहीं आया था, आपने बुलाया तो आया था।




Suggested News