बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रालोसपा की बैठक के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा ऐलान, कहा - बस थोड़ा इंतजार कीजिए...जल्द लूंगा फैसला...

रालोसपा की बैठक के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा ऐलान, कहा - बस थोड़ा इंतजार कीजिए...जल्द लूंगा फैसला...

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग के मसले पर अनबन की स्थिति है. महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है. तेजस्वी यादव की तरफ से भाव नहीं दिए जाने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा काफी नाराज हैं. रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने आज हाई लेवल मीटिंग के बाद ऐलान कर दिया अब जल्द ही वो निर्णय लेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन में अभी जो परिस्थिति है उस पर विचार करते हुए पार्टी ने मुझे अधिकृत किया है. मैं सोच समझकर बिहार की जनता का हित और अपने कार्यकर्ताओं के हित का ख्याल करते हुए निर्णय लूंगा. हालांकि तेजस्वी यादव से भाव नहीं मिलने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने चुप्पी साध ली. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव के इग्नोरेंस से नाराज चल रहे हैं. पार्टी के आगे की रणनीति पर फैसला लेने के लिए आज उन्होंने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. हालंकि उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कोई फैसला नहीं लिया लेकिन बहुत जल्द वो निर्णय लेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी? 

Suggested News