बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चक्रव्यूह पर घमासान: उपेंद्र कुशवाहा ने BJP नेताओं से पूछा, चक्रव्यूह को अपने साथ क्यों जोड़ लिया, ममता के खिलाफ तो कई दल मैदान में थे

चक्रव्यूह पर घमासान: उपेंद्र कुशवाहा ने BJP नेताओं से पूछा, चक्रव्यूह को अपने साथ क्यों जोड़ लिया, ममता के खिलाफ तो कई दल मैदान में थे

PATNA : पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद जदयू की ओर से उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें बधाई दिया था. उनके चक्रव्यूह वाले बयान पर सहयोगी दल भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इस पर पलटवार करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की पता नहीं भाजपा ने 'चक्रव्यूह 'को अपने साथ क्यूं जोड़ लिया. ममता बनर्जी के खिलाफ तो और भी कई दल मैदान में थे. उन्होंने कहा की अरे भाई, कौन नहीं जानता कि चुनाव जीतने  के लिए आजकल ऐसी रचनाएँ रची जाने लगी है कि सृष्टि रचने वाला भी अचंभित हो जाता होगा.

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था कि 'भारी चक्रव्यूह को तोड़कर पश्चिम बंगाल में फिर से शानदार जीत के लिए ममता जी को बहुत-बहुत बधाई।' इसके बाद बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया था. 

मनोज शर्मा ने इशारों ही इशारों में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'लोकतंत्र में आज जो भी लोग चक्रव्यूह की बात कर रहे हैं, वह सही नहीं है. महाभारत के युद्ध में चक्रव्यूह की रचना की गई थी. लोकतंत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग कहीं से भी उचित नहीं. ऐसे बयानों के कारण ही आज पश्चिम बंगाल अशांत हुआ है.'  

Suggested News