बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से की डिमांड, बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए सरकार

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से की डिमांड, बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए सरकार

Patna: NRC और CAA को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है ऐसे में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सीएम नीतीश केरल के तर्ज पर बिहार में भी काम करें.

उपेंद्र कुशवाहा ने पीसी कर कहा कि देश में जिस तरीके से सीएए और एनआरसी को लेकर आंदोलन हो रहे हैं ऐसे में सीएम नीतीश को भी केरल सरकार की तरह ठोस कदम उठाना चाहिए. कुशवाहा ने सीएम नीतीश से मांग की है कि वो जल्द से जल्द विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं और एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें. हालांकि आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से एक भी विधायक नहीं है. 

सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये कैसी राजनीति है एक तरफ सदन में सीएम नीतीश सीएए और एनआरसी पर केंद्र सरकार का सहयोग करते हैं वहीं सदन के बाहर इसका विरोध कर रहे हैं. एनआरसी और सीएए को लेकर कुशवाहा ने कहा कि 5 जनवरी को रालोसपा के जिलाध्यक्षों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद सभी नेता गांव गांव जाकर लोगों को बताएंगे की ये कानून देश के लिए कितना घातक है.

Suggested News