बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुव्यवस्था को लेकर क्वारंटाईन सेंटर पर मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

कुव्यवस्था को लेकर क्वारंटाईन सेंटर पर मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर प्रखंड के उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय नौवाडीह मे रह रहे प्रवासी मजदूरों ने नाश्ता नही मिलने पर रविवार को जमकर हंगामा किया. यहाँ तक की प्रवासी मजदूर विद्यालय से बाहर अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर भी आ गये. वे कुव्यवस्था के खिलाफ भड़ास निकालने लगे. इससे अगल बगल के लोग भी काफी भयभीत हो गये. 

वही भरत सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिसवा बाज़ार के क्वारंटाईन सेंटर पर भी प्रवासी मजदूरों ने दस बजे तक नाश्ता नही मिलने को लेकर हंगामा किया तथा खाना खाने से इनकार कर दिया. प्रवासी मजदूरों का आरोप है की हमलोगो के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. सब्जी को कोई साफ पानी से धोता भी नही है. उसमे भी मात्र दो टाइम खाना दिया जा रहा है. 

सुबह पानी वाला लाल चाय और खुला हुआ दो बिस्कुट मिल रहा है. भूख और गर्मी से हमलोग तड़प रहे हैं. पंखा भी सही नहीं है. शौचालय के लिये भी बहुत लम्बा इन्तजार करना पड़ रहा है. 

वही घटना की सूचना पर पहुंचे नौवाडीह पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष के समझाने के बाद प्रवासी मजदूर अन्दर गये. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News