बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैचलर लाइफ में खाने के साथ 'Experiment' करने वालों के लिए जरुरी टिप्स

बैचलर लाइफ में खाने के साथ 'Experiment' करने वालों के लिए जरुरी टिप्स

'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही' घर की याद आ जाती है और खाना बनाने वक्त सबसे अधिक आती है. बैचलर लाइफ और खाने का रिश्ता बड़ा अनमोल है. पूरा बैचलर लाइफ खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करते-करते गुजर जाता है. खाने के साथ ये युद्ध तो जारी रहेगा लेकिन युद्ध में ज्यादा खाने शहीद ना हो इसके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आये है.

केले को ऐसे रैप करके रखे तो ज्यादा टिकेगा.

टोस्टर के बिना टोस्ट बनाने के लिए ब्रेड में मक्खन लगाओ और तवे पर सेक लो. टेस्ट बिल्कुल टोस्टर वाला होगा

प्याज़ के आंसू नहीं रोना है, तो प्याज़ को बीच से काटकर कुछ देर के लिए पानी में भिगो देना. इससे प्याज का झांस चला जाता है.

खाना गर्म करने के लिए खाने के बीच में होल कर दें 

दूध को फैलने से रोकने के लिए भगोने के ऊपर लकड़ी का चम्मच रख दो.

आलू को सेब के आस-पास रखने से उनमें पौधे नहीं होते

जब केक बहुत सारा हो और फ्रिज न हो, तो ब्रेड और टूथपिक की मदद से उसको फ़्रेश रख सकते हो.

Suggested News