बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंगल पांडेय के ट्वीट पर बोले यूजर्स, कहा- अलौकिक समाचार सुनकर तीनों लोकों में बहुत प्रसन्नता हुई है, समस्त नर नारी, सुर, असुर, देवता, मुनि, गन्धर्व प्रसन्न हुए...

मंगल पांडेय के ट्वीट पर बोले यूजर्स, कहा- अलौकिक समाचार सुनकर तीनों लोकों में बहुत प्रसन्नता हुई है, समस्त नर नारी, सुर, असुर, देवता, मुनि, गन्धर्व प्रसन्न हुए...

Patna: बिहार में कोरोना से जंग जारी है लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर बिहार में कनफ्यूजन पैदा हो गया है. ट्विटर ट्वीट करके लोग बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे हैं कि हकीकत में किस आंकड़े पर भरोषा किया जाए.

दरअसल अबतक बिहार में कोरोना पॉजिटिव का अपडेट स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार कर रहे थे. लेकिन आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव दोनों ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे रहे हैं. लेकिन दोनों के ट्वीट से बिहार में लोग अब कनफ्यूजिया गए है उनकों समझ में नहीं आ रहा है कि सच कौन बोल रहा है.

मंगल पांडेय के ट्वीट करने के थोड़ी देर बाद ही एक शख्स ने पूछा कि प्रधान सचिव और आपके आंकडों में अंतर क्यों है. वहीं एक शख्स ने तो साफ कहा कि आपने जो 47 मरीजों का सूचना दिया था उसमें प्रधान सचिव 46 का हीं पुष्टि कर रहे हैं. 

वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि ये अलौकिक समाचार सुनकर तीनों लोकों में बहुत प्रसन्नता हुई है, समस्त नर नारी, सुर, असुर, देवता, मुनि, गन्धर्व प्रसन्न हुए पूरे ब्राहाण्ड में उत्साह है दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित हुई है आगे भी सृष्टि के कल्याण हेतु ऐसे समाचार देते रहे तीनों लोक आपके ऋणी रहेंगे. 


Suggested News