बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, नष्ट किया गया हजारों लीटर देशी विदेशी शराब

दरभंगा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, नष्ट किया गया हजारों लीटर देशी विदेशी शराब

DARBHANGA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. हालाँकि इस मामले को लेकर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज दरभंगा उत्पाद विभाग की छापेमारी में जब्त की गयी भारी मात्रा में शराब को विनष्टीकरण किया गया. 

लहेरियासराय क्षेत्र के उत्पाद विभाग परिसर में 1742 लीटर देशी शराब,  2083 लीटर विदेशी शराब यानि कुल मिलकर 3825 लीटर देशी,विदेशी व बीयर को नष्ट किया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि पिछले दिनों दिसंबर 2020 तक पकड़े गये देशी,विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. 

यह शराब विगत कई महीनों से मालखाना में पड़ी थी. बिहार सरकार के संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त शराब को विनष्टीकरण किया गया. वहीं लाल ने कहा कि उत्पाद विभाग की पुलिस शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. फिर भी जो भी लोग इस धंधे में पकड़े जायेंगे. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 


Suggested News