बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्तराखंड जल प्रलय बढ़ रही है शवों की संख्या, अब तक 10 शव बरामद

उत्तराखंड जल प्रलय बढ़ रही है शवों की संख्या, अब तक 10 शव बरामद

डेस्क...उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में अब मारे गए लोगों में से फिलहाल 10 लोगों के शव बारामद किया जा चुके हैं. हालांकि, इस हादसे में 150 से अधिक लोगों के मारे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने बताया, "हादसे वाली जगह पर लगभग 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे.

जिनमें से 10 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। शवों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना स्थल पर बचाव एवं सहायता के लिए 250 आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं. जल्द ही इंडियन आर्मी के जवानों के भी घटना स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है. 

उन्होंने आगे कहा, "उत्तराखंड में तपोवन बांध के पास एक निर्माणाधीन सुरंग थी जहां लगभग 20 मजदूर फंसे हुए हैं. घटनास्थल पर तैनात ITBP की टीम बचाव अभियान चला रही है. लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए हम एनटीपीसी की प्रबंधन टीम के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. 16 लोगों को ITBP रेस्क्यू कर लिया गया है.



Suggested News