बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली के एक्ससी बैंक लूट कांड का हुआ उद्भेदन

वैशाली के एक्ससी बैंक लूट कांड का हुआ उद्भेदन

वैशाली: खबर वैशाली से आ रही जहां एक्ससी बैंक लूट कांड का उद्भेदन हो गया है. 28 जनवरी को हुई जिला में 44 लाख लूट मामले में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व पुलिस ने 60 हजार रूपये के साथ दो आपरधी को धर दबोचा है. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी से हुई आपरधी का पहचान औऱ आपराधी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस जिले औऱ जिले से बाहर लागतार छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है की बीते 6 दिन पहले वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक से  दिनदहाड़े लुटेरों ने करीब 45 लाख रुपए लूट लिया था.... लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए तिरहुत क्षेत्र के IG गणेश कुमार खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे.... लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी..... 

वही पुलिस ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक से लुटेरों ने रेकी कर करीब 45 लाख से ज्यादा रूपए लूट लिया था .... लुटेरे 8 की संख्या में थे.... तीन चार दिनों से लुटेरे बैंक का रेकी कर रहा था.... कांड के बाद पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी..... सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान की गई है..... लूटने के समय लुटेरे जिस ड्रेस और कपड़े को पहनें हुए था उसे भी बरामद किया है..... लुटेरों के पास से लूट के 60 हजार रुपये भी बरामद किया है,पहले भी लूट का आपराधिक इतिहास रहा है.... 

इस लूट कांड में शामिल लुटेरों को पकड़ने और लूट के रुपये जल्द बरामद करने का दावा कर रही है और पुलिस भले ही बैंक लूट कांड का उद्भेदन कर अपनी पीठ थपथपा रही है.... लेकिन इस मामले में पुलिस पर कई सवाल खड़ा हो रहा है..... आखिर लूट के बाकी रुपये कब तक बरामद होंगे बाकी लुटेरे कब तक पुलिस के गिरफ्त में होंगे..... जब लुटेरे बैंक लूटने के लिए चार दिनों से रेकी कर रहा था तब पुलिस कहां थी..... बैंक लूटने से पहले बचाया क्यों नहीं गया.... 


वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News