बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली सोना लूट मामला : बिहार पुलिस मुख्यालय ने सबसे बड़े एसआईटी का किया गठन, 5 एसपी और 4 डीएसपी शामिल

वैशाली सोना लूट मामला : बिहार पुलिस मुख्यालय ने सबसे बड़े एसआईटी का किया गठन, 5 एसपी और 4 डीएसपी शामिल

PATNA : बिहार के सबसे बड़े सोना लूटकांड के उद्भेदन के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सबसे बड़े एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी में 5 एसपी और 4 डीएसपी शामिल होंगे. आईजी मुख्यालय ने तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार के नेतृत्व में इस एसआईटी का गठन किया है. 

इस टीम में एसटीएफ के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुजफ्फरपुर से एसएसपी जयंतकान्त, वैशाली के प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, सीआईडी के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार, एसटीएफ के डीएसपी दिलीप कुमार, सदर डीएसपी हाजीपुर राघव दयाल, महुआ डीएसपी नुरुल हक़ और महनार डीएसपी रजनीश कुमार शामिल होंगे. 

बताते चलें की वैशाली में मुथुट फाइनेंस कंपनी से अपराधियों ने 55 किलो सोना लूटकर बिहार की सबसे बड़ी सोना लूटकांड को अंजाम दिया दिया था. कंपनी के कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना 23 नवम्बर की है. इस घटना को लेकर पुलिस को ओर से घटना में शामिल अपराधियों का स्केच भी जारी किया गया था. 

मनोज की रिपोर्ट 

Suggested News