बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब के अवैध व्यापार का सेफ जोन बना वैशाली, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

शराब के अवैध व्यापार का सेफ जोन बना वैशाली, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

VAISHALI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद लोग शराब के अवैध कारोबार में लगे हैं. हालाँकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ऐसे कारोबारियों पर लगाम कसने के तत्पर है. इसी सिलसिले में उत्पाद विभाग की ओर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में वैशाली जिला शराब के अवैध कारोबारियों का सेफ जोन बनता जा रहा है. 

एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वैशाली के लालगंज थाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर दियारा इलाके में शराब माफियओं द्वारा अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का निर्माण का खुलेआम किया जा रहा था. इसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लगी. 

वहाँ छापेमारी की गयी और मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. बताते चलें की इसके पहले भी उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था. 

सबसे बड़ी बात यह की स्थानीय थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर शराब माफिया प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का प्रयास करते रहे और स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News