HAJIPUR : देश में आज पुलिस विभाग के कई धाराओं को परिवर्तित किया गया है। इन नए कानूनों को आज से लागू कर दिया गया है। नए अपराधी कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कहीं थाना अध्यक्ष कहीं एसडीपीओ तो पहुंच कर लोगों को नए कानून और धाराओं के बारे में बताया।
इस दौरान वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में नए कानून को लेकर जागरूकता अभियान किया एसपी ने आम लोगों को नए कानून के नियम और धाराओं के बारे में जानकारी एसपी ने बताया कि नया कानून और धारा है। उसे जल्द अपराधियों को सजा मिलेगी खासकर 7 साल से अधिक के सजा वाले मैं फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जाएगा।
नए कानून में मारपीट को लेकर दर्ज हुआ पहला मामला
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि नए कानून और धारा के आने के बाद जिले को एक फोरेंसिक पदाधिकारी भी मिला है। अब किसी भी केस का जांच करने में मदद मिलेगी। एसपी ने बताया कि नए कानून के तहत बिदुपुर थाने में मारपीट की प्राथमिक की भी दर्ज की गई है।
REPORT - RISHAV KUMAR