बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

NAWADA : बिहार में वज्रपात से होनेवाले मौत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आज नवादा के बाइपास में वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है की मृतक योगेंद्र यादव मंगर बिगहा के रहने वाले थे. 

बताया जा रहा है की योगेन्द्र यादव खेत में भैंस चरा रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरा. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. योगेन्द्र यादव के मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारवालों में मातम छा गया. वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर आसमानी आफत गिरने की दूसरी घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के गरण्डी गांव में सामने आई है. जहाँ ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. 

बताते चलें की बिहार के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 93 लोगों की मौत  हो गई थी. मृतकों में ज्यादातर किसान और खेतिहर मजदूर थे और घटना के वक्त खेतों में काम कर रहे थे. 

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की थी. साथ ही उनके परिजनों को चार-चार लाख रूपये सहायता राशि देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News