बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने की 'वन महोत्सव' की शुरुआत, बिहार में 15 दिन में लगाए जाएंगे 1.50 करोड़ पौधे

 CM नीतीश ने की 'वन महोत्सव' की शुरुआत, बिहार में 15 दिन में लगाए जाएंगे 1.50 करोड़ पौधे

पटना :  एक से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले 'वन महोत्सव' की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से कर दी है. इया आयोजन के दौरान बिहार में 1.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. CM नीतीश ने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में खुद पेड़ लगाकर इस अभियान की शुरुआत की है. 

कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सरकार के कई मंत्री मोजूद थे. पंद्रह दिन के वन महोत्सव में  ग्रामीण विकास विभाग का 50 लाख और वन विभाग का एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 

गौरतलब है कि इस वर्ष पौधारोपण के इस महाअभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर तथा सशस्त्र सीमा बल की सभी इकाइयों सहित स्वेच्छा से निजी भूमि पर पौधारोपण व संरक्षण करने वालों को शामिल किया जा रहा है. संस्थाओं को नि:शुल्क और आम नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.

Suggested News