vande bharat express आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की होड़ में उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक सरिता भदौरिया सोमवार को रेल पटरी पर गिर गईं. यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन शाम करीब छह बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची. इसको लेकर प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़भाड़ थी. इस घटना के बाद से उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक सरिता भदौरिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे. वीडियो में पूरी घटना दिख रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि 61 वर्षीय भाजपा विधायक हरी झंडी पकड़े कई लोगों के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं.
यूपी में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए धक्का मुक्की हो रही थी.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) September 16, 2024
इसी बीच BJP विधायक को धक्का लगा और वो ट्रैक पर गिर गईं. हल्की चोट आई है. pic.twitter.com/RjbsQMvxCO
ट्रेन के चालक ने जैसे ही ट्रेन चलने के लिए हार्न बजाया वंदे भारत को झंडी दिखाने के प्रयास मे भीड़ का धक्का लगने से विधायक सरिता भदौरिया प्लेटफार्म से नीचे ट्रेन के आगे रेल लाइन के बीच गिर पड़ीं. इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह ट्रेन को चलने से रुकवाया और उन्हें ऊपर ले आया. इससे गंभीर हादसा होते-होते टल गया. इस घटना में विधायक चोटिल हो गईं हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.