Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी ने रविवार को 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी दिखाकर रवाना कर दिया है। पीएम ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। वहीं इन 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से 4 वंदे भारत ट्रेन का लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा। जिसमें भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा, टाटानगर-पटना और देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मिनी हाई स्पीड ट्रेन गया जंक्शन से होकर हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। गया से हावड़ा के बीच चलकर,कोडरमा, पारसनाथ,गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए हावड़ा जंक्शन जायेगी। गया से 11:05 में ट्रेन खुली। वंदे भारत एक्सप्रेस के गया पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार व अन्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वागत किया है।
इन मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें
नई ट्रेनें, जिन छह नए मार्गों को कवर करेंगी, वे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा हैं। यानी आज की छह वंदे भारत ट्रेने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगी। पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं।
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी थोड़ी देर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है। रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा जाएगी। यह ट्रेन 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से भागलपुर-हावड़ा की दूरी यात्रा मात्र 6 घंटे में तय कर लेंगे।
गया-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल
02304 गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन गया से 11:00 बजे खुलकर 12:05 बजे कोडरमा, 13:25 बजे पारसनाथ, 14:30 बजे धनबाद, 15:40 बजे आसनसोल, 16:25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा।
टाटानगर-पटना वंदे भारत का शेड्यूल
टाटानगर-पटना वंदे भारत सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो चांडिल में 6.10, मुरी में 7.13, बरकाकाना में 8.30, डाल्टनगंज 10.42, गढ़वा रोड 11.50, सोननगर 13.10, गया 14.30 और पटना में 15.55 पर पहुंचेगी। वहीं, 21984 पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 में खुलेगी, जो गया में 14.40, सोननगर में 15.55, गढ़वा रोड 17.35, डालटनगंज 18.03, बरकाकाना 20.50, मुरी 21.50, चांडिल 22.53, टाटानगर 23.55 में पहुंचेगी।
देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11:00 बजे खुल कर 11:15 बजे जसीडीह, 13:20 बजे किऊल, 15:15 बजे नवादा, 16:25 बजे गया, 18:15 बजे सासाराम व 19:55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। अगले दिन 16 सितंबर से 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा।