PATNA : बिहार के डीजीपी एक तरफ बोल रहे हैं कि बिहार में अपराध पर पूरी तरह पुलिस का नियंत्रण है. अन्य राज्यों की अपेक्षा यह अपराध कम होता है. लेकिन आलम यह है कि पुलिस वालों पर वर्दी का रौब इस कदर हावी है कि लोगों को जानवरों की तरह पीटने के लिए उतारू हो जाती है.
ऐसा ही एक मामला फतुहा पुलिस अनुमंडल के दनियावां बाजार में सामने आया है. जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग स्तब्ध रह गए. पुलिस द्वारा की जा रही युवक की पिटाई का लोग विरोध करने लगे. इस बची पुलिसकर्मी ने भीड़ पर अपना राइफल तान दिया. बढ़ती भीड़ और स्थानीय लोगों का विरोध देखकर राइफल तानने वाला पुलिसकर्मी वहां से भाग निकला.
दरअसल एक पुलिसकर्मी बीच बाजार में अपनी वाहन को खड़ा कर खरीदारी करने चले गए. इसकी वजह से बाजार में जाम लग गई. इसी दौरान पुलिस वाहन के पीछे एक गाड़ी के चालक ने हॉर्न दे दिया. यहीं बात पुलिस वाले को नागवार गुजरी और उसने आपा खो दिया.