बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन के बीच सड़क पर उतरे सब्जी व्यापारी और किसान, सड़क पर फेंकी सब्जिया, एनएच को किया जाम

लॉक डाउन के बीच सड़क पर उतरे सब्जी व्यापारी और किसान, सड़क पर फेंकी सब्जिया, एनएच को किया जाम

Nalanda : जिले में आज किसानों और सब्जी व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। लॉक डाउन के बीच सैकड़ो की संख्या में किसान और सब्जी व्यापारी सड़क पर उतर जमकर हंगामा किया। इस दौरान इनके द्वारा सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया गया और एनएच-20 को जाम कर दिया गया। 

इस दौरान तकरीबन 3 घंटे तक एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। आक्रोशित किसान पुलिस जीप को भी अपना निशाना बना ने का प्रयास किया। 

इधर आगजनी और सड़क जाम की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और पास की ही एक जगह पर सब्जी बेचने की व्यवस्था कराई। वहीं पुलिस के जवानों को आवश्यक कार्य के लिए जा रहे लोगों के साथ मारपीट नहीं करने का निर्देश दिया। एसपी के इस कार्य के बाद हंगाम कर रहे लोग शांत हुए। 

पुलिस पर वेवजह पीटने का आरोप

हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि 2 दिन पूर्व रामचंद्रपुर सब्जी मंडी को जिला प्रशासन द्वारा दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है,जो शहर से काफी दूर है। वहां तक सब्जी पहुंचाने के लिए बाइक या अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

वहीं मंडी से वापस लौटने पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट और फाइन किया जाता है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News