बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सातवें दिन भी पटना में चला वाहन प्रदूषण जांच अभियान, 214 वाहनों की हुई जांच, 65 पर लगा जुर्माना, 18 वाहन जब्त

सातवें दिन भी पटना में चला वाहन प्रदूषण जांच अभियान, 214 वाहनों की हुई जांच, 65 पर लगा जुर्माना, 18 वाहन जब्त

PATNA : प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा विशेष वाहन प्रदूषण जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के सातवें दिन कुल 214 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 65 पर जुर्माना लगाया गया और प्रदूषण फैलाने वाले 18 वाहनों को जब्त किया गया. 

बताते चलें की ज़ीरो माइल, सतमूर्ति (विधानसभा के पास), कारगिल चौक और सगुना मोड के पास परिवहन विभाग की चार टीम द्वारा वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई. जांच में प्रदूषण फेल वाहनों को जब्त किया गया. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले हर तरह के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जिन वाहनों का ऑनलाइन प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है वह बनवा लें. वाहनों से अधिक धुआं निकलता है तो इसकी जांच कराकर वाहन को दुरूस्त करा लें. जांच के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना, जब्ती और परमिट भी रद्द किया जा सकता है. 

विशेष जांच अभियान में अभी मुख्य रुप से ऑटो, पिकअप वैन, सिटी बस, मालवाहक वाहन और जुगाड़ वाहनों आदि के प्रदूषण की जांच की जा रही है. हर जांच टीम के साथ मोबाइल पोल्यूशन वैन की व्यवस्था की गई है. टीम में एमवीआई, ईएसआई और रोड सेफ्टी की टीम शामिल है.  

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना शहर की परिवेषीय वायु गुणवता में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए. इसके लिए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच अतिआवश्यक है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट


Suggested News