बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : पैर से लिखकर परीक्षा दे रही दिव्यांग छात्रा से मिले कुलपति, कहा विश्वविद्यालय की बनेगी ब्रांड एम्बेस्डर

BIHAR NEWS : पैर से लिखकर परीक्षा दे रही दिव्यांग छात्रा से मिले कुलपति, कहा विश्वविद्यालय की बनेगी ब्रांड एम्बेस्डर

CHAPRA : जेपीयू के कुलपति को स्थानीय समाचार पत्रों से यह ज्ञात हुआ कि कुछ परिस्थिति वश हाथ से लिखने में असमर्थ (पोलियो के कारण दोनों हाथों से किसी भी प्रकार का कोई काम करने में असमर्थ)अंकिता कुमारी नाम की छात्रा जो इतिहास विषय में प्रतिष्ठा की परीक्षा इतिहास आनर्स है,वह पैर से लिख कर परीक्षा दे रही है।


इसके बाद कुलपति उक्त छात्रा को परीक्षा देते हुए देखना चाहते थे। कुलपति, इसके लिए केन्द्राधीक्षक को जाकर निर्देश दिए थे कि जब अंकिता का पेपर हो तो वे सूचित करें। आज अंकिता का पेपर था। कुलपति जब जाकर वहां देखे तो वह पैर से लिख रही थी।

कुलपति ने बताया कि पैर से लिखने के बाद भी उसकी लिखावट बहुत ही सुंदर है। कुलपति ने कहा कि ऐसी प्रतिभावान छात्रा जो कि दिव्यांग होने के बाद भी अपनी परिस्थिति का रोना न रोते हुए और अपनी हिम्मत दिखाते हुए पैर से लिखकर अपनी परीक्षा दे रही है,उसे मैं अपने विश्वविद्यालय का ब्रांड अम्बेस्डर बनाऊंगा।

अंकिता को विश्वविद्यालय की तरफ से ड्रेस भी दिया जायेगा। कुलपति ने कहा कि जब स्नातक प्रथम खंड का परीक्षाफल निकलेगा तो यदि अंकिता को अच्छे अंक मिलते हैं तो उसे विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News