बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिए यहां किन मुद्दों पर हुई बात

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिए यहां किन मुद्दों पर हुई बात

पटना। बिहार विधानसभा में शनिवार को हुई घटना के बाद सोमवार की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने चैंबर में सभी दलों की बैठक बुलाई।  इसमें शनिवार को हुए घटना को लेकर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की साथी सभी दलों से इस बारे में चर्चा की। बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता चेंबर में मौजूद थे

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कोई घटना को लेकर सभी दलों को चेतावनी भी दी, साथ ही इस घटना दोबारा ना होने का बात भी उन्होंने सभी पार्टी सदस्यों से कही। हालांकि इस बैठक के बाद भी कोई समझौता होता नजर नहीं आया।

बैठक में मौजूद माले विधायक महबूब आलम ने बताया कि बैठक में शराब बंदी को लेकर जिस मंत्री पर आरोप लगे थे, उस पर सदन में बहस कराने की मांग की गई थी,लेकिन सरकार की तरफ से इस पर अपनी रजामंदी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों सरकार इस पर बहस करने से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने साफ किया है कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार नहीं होती है, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती है।

 बता दें कि शनिवार को विधानसभा में शराबबंदी को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य सदन नहीं आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आई थी जिसको लेकर सदन स्थगित करना पड़ा था। इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा के देश भर में आलोचना हुई थी

Suggested News