बीएड अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे विजय कुमार सिन्हा, नीतीश सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

बीएड अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे विजय कुमार सिन्हा, नीतीश सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

पटना- नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की शिक्षा को लेकर सरकार की कोई नीती नहीं है.बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बीएड अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे हैं. विजय सिंहा ने नीतीश सरकार  से बड़ी मांग कर दी. बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ बैठने का नोटिफिकेशन जारी किया और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. विजय सिंहा ने सवाल करते हुए कहा कि अखिर नोटिफिकेशन सरकार ने जारी हीं क्यों किया.यह अनुचित निर्णय है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड वाले अभ्यर्थियों को अलग रखने के सरकार के निर्णय पर विजय सिंहा ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. बीएड अभ्यर्थी को पहले तो   शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कराया गया उसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद बाहर कर दिया गया. 

नेता प्रतिपक्ष ने आगे यह भी कहा कि शिक्षा विभाग के बजट में राशि का प्रावधान नहीं किया गया है. शिक्षक भर्ती को वर्षों से लटका कर सरकार ने अपनी मंशा पूर्व में ही स्पष्ट कर दी है. लोकसभा चुनाव को देख कर आनन-फानन में शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू की है. 15 वर्षों में इन्हें कभी याद नहीं आया. सरकार की गलत नीतियों के कारण लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों को आर्थिक नुकसान होने जा रहा है. इन्हें मुआवजा देकर इनके नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए.

विजय सिंहा ने कहा कि शिक्षकों को निराश करना सरकार की नियति बन गई है.


Find Us on Facebook

Trending News