बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली तिमाही में विजया बैंक की कामयाबी शानदार है : राजेश कुमार शर्मा

पहली तिमाही में विजया बैंक की कामयाबी शानदार है : राजेश कुमार शर्मा

PATNA : विजया बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है जिसने इस तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। विजया ने बैंक ने 2018-19 की पहली तिमाही में बेहतर नतीजे हासिल किये हैं। पटना क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 13.1 फीसदी हो गया है। जब कि एनपीए केवल 4.10 फीसदी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.12 फीसदी हो गया है। 

VIJAYA-BANK-SUCCESS-IN-THE-FIRST-QUARTER-IS-FANTASTIC-RAJESH-KUMAR-SHARMA2.jpg

यह विजया बैंक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बैंक की सकल आय 852 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 144 करोड़ रुपये दर्जा किया गया है।

VIJAYA-BANK-SUCCESS-IN-THE-FIRST-QUARTER-IS-FANTASTIC-RAJESH-SHARMA2.jpg

क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने विजया बैंक के इस प्रदर्शन को वित्तीय क्षेत्र में एक उपलब्धि बताया है।

Suggested News